अल्लूरी: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर भारत के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। यहां पर आंध्रप्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के अराकू घाटी डिग्री कॉलेज में ‘योग – महा सूर्य वंदनम’ कार्यक्रम के तहत लगभग 20,000 आदिवासी छात्रों ने 108 बार सूर्य नमस्कार किए। महज 2 घंटे में सूर्य नमस्कार करने की इस उपलब्धि से कॉलेज ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस उपलब्धि को लंदन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स यूनियन की प्रबंधक एलिस रेनॉड ने आधिकारिक रूप से मान्यता दी है साथ ही छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा है।
आपको बताते चलें कि, मुख्य रूप से जिले के पांच मंडलों के छात्र, पिछले पांच महीनों से इस दिन की तैयारी कर रहे थे और रोजाना सुबह 4 बजे उठकर योग का अभ्यास करते थे। सभी प्रतिभागियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निरंतर निगरानी सहित सामूहिक प्रयास की बड़ी सफलता के रूप में सराहना की गई। वहीं पर दरअसल इस कार्यक्रम का उद्घाटन आदिवासी कल्याण मंत्री गुम्मादी संध्या रानी ने किया है। वहीं पर मंत्री ने सूर्य नमस्कार में सक्रिय रूप से भाग लेकर लोगों को प्रेरित किया। इस उपलब्धि को लेकर एजेंसी से बात करते हुए लंदन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स यूनियन की प्रबंधक एलिस रेनॉड ने कहा कि, “मैं विश्व रिकॉर्ड यूनियन मैनेजर हूं और मैं आज रात 20,000 छात्रों द्वारा सूर्य नमस्कार किए जाने के प्रदर्शन को देखने के लिए यहां आई थी। यह आज रात स्थापित किया गया एक नया विश्व रिकॉर्ड है। मैं उन्हें बधाई देना चाहती हूं।”
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बताया जा रहा है कि, इस क्षेत्र में योग का काफी प्रभाव है यहां पर छात्रों को पहले अक्सर अस्पताल जाना पड़ता था, उनमें चिकित्सा संबंधी जरूरतों में उल्लेखनीय कमी देखी गई, जो नियमित योग अभ्यास के लाभों को दर्शाता है। कलेक्टर दिनेश कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पतंजलि श्रीनिवास, पीईटी, शिक्षकों और आदिवासी कल्याण अधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर डॉ अभिषेक गौड़ा, एसपी अमित बरदार, उपजिलाधिकारी सौर्यमन पटेल, अतिरिक्त एसपी धीरज और आरटीसी चेयरमैन डोनू डोरा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए और सभी ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की उपलब्धि का जश्न मनाया। इस रिकॉर्ड ने दुनिया में नया कीर्तिमान दर्ज किया है।